AI फ़ीचर्स के साथ Xiaomi का तगड़ा ये न्यू फ़ोन iPhone की छुट्टी कर देगा, Camera Quality , Features में है जबरदस्त होने वाला है जल्द लॉन्च

Spread the love

Xiaomi 14 pro Specifications and Price: Xiaomi ने हाल ही मे अपने नये फ्लैगसिप स्मार्टफोन को लोन्च करने की जानकारी शेयर की है जिससे प्रतीत होता है कि Xiaomi अब अपनी Redmi Note 13 Series  के बाद जल्द ही अपनी नयी सीरीज Xiaomi 14 को विश्व स्तर पर अनावरण करने के तुरन्त बाद भारतीय बाजारों में उतारेगा।

Xiaomi 14 pro Specifications and Price

Xiaomi  ने अभी खुलकर अपनी नई सीरीज से पर्दा नहीं हटाया है और यह भी साझा नहीं किया है कि उत्पाद का मॉडल क्या होगा और न ही उत्पाद की लोन्च होने की सटीक जानकारी शेयर की लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि Xiaomi ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro Plus 5G  को लोन्च किया है

जिसके आधार पर अनुमान लगाना आसान होगा कि Xiaomi अब जल्द ही Xiaomi 14 Series को विश्व स्तर पर अनावरण करने के बाद सीधे भारतीय बाजारो की प्रतिस्द्र्धा में भागीदारी करायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कहना आसान होगा कि Xiaomi (MWC) Mobile World Congress 2024 में अपनी Xiaomi 14 Series जिसमें Xiaomi 14 5G, Xiaomi 14 Pro 5G & Xiaomi 14 Ultra को वैश्विक स्तर पर 24   फरवरी से 29 फरवरी को अनावरण/लोन्च करने वाली है।

आपको बताते चले कि पिछले महीने में मिली रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी साझा की गयी थी कि Xiaomi 14 Series  को MWC 2024 में वैश्विक स्तर पर पेश करने के चैथे दिन यानि 27 फरवरी 2024 को भारत में इवेंट की मेजबानी करते हुये ग्पंवउप 14 को लोन्च किया जाना है। अतः अनुमान लगाया जा सकता है कि शाओमी 14 सीरीज फरवरी 2024 तक भारत में लोन्च करने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Processor Tips

शाओमी के न्यू स्मार्टफोन  Xiaomi 14 के चीनी वेरिएंट को देखने पर यह काफी स्टाईलिस और मॉडर्न दिखायी पड रहा है। शाओमी के न्यू स्मार्टफोन Xiaomi 14 को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है जिसमें 12 जीबी रेम और 1 टीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

Xiaomi 14 Battery & Charging

शाओमी के अपने इस नये स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल में लाने के लिये एक पावरफुल बैटरी 4610 mAh की शाक्ति के साथ उपलब्ध करायी है जिसके मध्यम वर्क लोड पर 2 दिन तक चलने की उम्मीद की जा सकती है साथ इसमें 90W Wired, 50W Wireless & 10W Wireless Reverse Charging Support स्टैंडर्ड फेसेलिटी दी गयी है जो स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने में मदद करेगी।

Xiaomi 14 Display

शाओमी 14 में आपको 6.36 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स को सपोर्ट करेगी। अतः कहा जा सकता है कि शाओमी 14 में आपको बडी डिस्प्ले के साथ साथ HD Quality की फोटो या विडियोज देखने को मिलेंगे।

Xiaomi 14 Camera Details

शाओमी 14 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें पीछे की ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 MP हंटर 900 सेंसर, 50 MP टेलीफोटो कैमरा के अलावा अल्ट्रा वाईड 50 MP कैमरा देखने को मिलेंगे और फ्रंट में 32 MP का उच्च गुणवत्ता वाली क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। अतः Xiaomi 14 के कैमरा रेटिंग को देखते हुये कहा जा सकता है कि इसका कैमरा काफी शानदार है क्योंकि कैमरे क्वालिटी के हिसाब से यह ऐप्पल को टक्कर दे सकता है।

Xiaomi 14 Price

अब प्रश्न यह उठता है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन हमें कितनी कीमत में मिल जायेगा तो आपको बता दें कि Xiaomi 14 Price की सटीक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गयी है यह शानदार प्रोसेसर और जानदार बैटरी बैकअप के साथ साथ एक स्टाईलिस लुक वाला स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत शाओमी की पिछली सीरीज Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro Plus 5G से ज्यादा ही देखने को मिलेगी Redmi Note 13 5G की शुरूआती कीमत 16,999/- रूपये से लेकर 33,000/- रूपये तक है। अतः कहा जा सकता है कि Xiaomi 14 की कीमत भी हमें लगभग इतनी या इससे थोडी सी बढौतरी के साथ देखने को मिले।

ये भी पढ़े :

1 . iPhone 16 Pro Feature and Modal हुआ लीक

2. Honor X9b 5800 mAh के साथ इस बडे फोन को देगा टक्कर

3. धांसू Camera के साथ लॉन्च हुआ Redmi का ये नया फ़ोन जाने और क्या क्या है New Feature-

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Xiaomi 14 pro Specifications and Price की आने वाली सिरीज़ की जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको Xiaomi 14 से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तो आज का युग इंटरनेट ओर सोश्ल मीडिया का युग है आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version