Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications: 5 धासू कैमरो वाला फोन Xiaomi Civi 4 होने वाला है बहुत ही खतरनाक

Spread the love

Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications: जानी मानी चीनी मोबाईल कंपनी Xiaomi ने पिछले सप्ताह अपना नया 5 कैमरो वाला स्मार्टफोन वैश्विक स्तर पर Launch किया है जो जल्द ही भारतीय मार्किटों में भी अपने पैर जमाने वाला है यह मोबाईल 5 धासू कैमरे के साथ भारत मे एंट्री करेगा, जिसको लोगो को काफी समय से इन्तेजार था।

Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications

Xiaomi CIVI 4 Pro मे Snapdragon 8s Gen 3 Soc प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो आज तक किसी दूसरे फोन में नहीं मिला है इसके साथ साथ इसमें 4700 mAh की शक्तिशाली बैटरी और Wonderful लुक दिया गया है जो अपने यूजर्स का दिल जीत लेगा।  Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications मे इस स्मार्टफोन की सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिये लेख में हमारे साथ बने रहे।

Xiaomi CIVI 4 Pro Processor

अब यदि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी दी जाये तो Xiaomi CIVI 4 स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 Soc Processor उपलब्ध कराया गया है और सी.पी.यू. 3 GHz, Octa Core Processor पर रन करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन मे Operating System-Androiv V14 एविलेबिल है जो इस स्मार्टफोन को लम्बे समय तक वर्कलोड झेलने और सुचारू रूप से कार्य करने के लायक बनाता है।

Xiaomi CIVI 4 Pro Ram & Rom Capacity

प्रत्येक स्मार्टफोन की Ram और Rom (Storage) ये दो ऐसे पार्टस होते है जिनके बिना किसी भी स्मार्टफोन से स्मार्टली वर्किंग नहीं कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 12GB Ram और 256GB Storage दी जाएगी। 12 GB Ram + 256 GB Storage में यह काफी अच्छा स्मार्टफोन होगा।

Xiaomi CIVI 4 Pro Features and Specification

इस स्मार्टफोन को काफी अच्छे Look मे डिजाईन किया गया है जो अपने लुक से लोगो को प्रभावित कर रहा है और लोग इसे प्लस पॉइंट भी प्रोवाईड कर रहे है। यदि आप Xiaomi CIVI 4 Pro को लेना का प्लान कर रहे है तो इसमें मिल रहे है

आपको कई अत्याधुनिक फीचर्स। इसमे आपको काफी अच्छी डिस्पले क्वालिटी, अच्छी और उच्च गुणवत्ता की फोटो खींचने के लिये Leica Triple Rear Camera System, लंबे समय तक चलने वाली शक्तिशाली बैटरी, Finger Print Sensor & Face lock और फोन को टूटफूट से बचाने के लिये Corning Gorilla Glass Victus 2 की खास सिक्योरिटी दी गयी है।

Xiaomi CIVI 4 Pro Display

Xiaomi CIVI 4 Pro मे Full HD Support 6.55 इंच की बड़ी Amoled Display, 2750×1236 Resolution के साथ 120 HZ Refresh Rate को Accept करती है जो यूजर्स को अच्छा दृश्य प्रदर्शित करती है और 3000 Nits पिक ब्राईटनेस तेज धूप में भी आसानी से पढने और कार्य करने में सहायता प्रदान करती है। Corning Gorilla Glass Victus 2 पानी की बुन्दो और खरोचो और धूल मिट्टी इत्यादि से इसकी सुरक्षा करता है।

Xiaomi CIVI 4 Pro Camera

प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का Camera भी चाहिए होता है तो इस Xiaomi CIVI 4 Pro Camera में आपको 5 टॉप कैमरे दिये गये है जिसमे पीछे की तरफ 3 कैमरे 50 MP का मुख्य कैमरा, 50 MP का Portrait Lance के साथ तथा 12 MP का Ultra Wide Angle Lance दिया गया है।

तथा फ्रंट में सैल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिये दो जबरदस्त कैमरे मिलेंगे जिसमे पहला 32 MP मुख्य कैमरा और दूसरा 32 MP का Ultra Wide Angle Lance है। इसके अलावा 4K 30fps Video Recording, Portrait Mode, Slow Motion Effect और Smart Beauty व जैसे अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराये गये है जो आपकी प्रत्येक फोटो को यादगार और उच्च गुणवत्ता की बनायेंगे।

Xiaomi CIVI 4 Pro Battery & Charger

एक शानदार स्मार्टफोन अपने लुक से तो यूजर्स को अपनी ओर आकृषित करता ही है  साथ ही बैटरी और Fast Charging Speed भी प्रत्येक स्मार्टफोन को Plus Point देते है आपको बता दें कि Xiaomi CIVI 4 Pro में 4700 mAH की Battery मिलेगी इसके साथ साथ इस Battery को Fast Speed से Charge करने के लिये 76W वायर्ड चार्जर भी उपलब्ध कराया जायेगा जो इस स्मार्टफोन की बैटरी को मात्र 30-40 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

Xiaomi CIVI 4 Pro Price in India

Xiaomi Civi 4 Pro 12GB + 256GB वाले मॉडल की चायना में शुरूआती Price 34600/- रूपये नियत की गयी है। अब देखना यह होगा कि भारत में भी इसकी कीमत इससे ज्यादा देखने को मिलती है या 34600/- ही मिलेगी।

Xiaomi CIVI 4 Pro Launch Date in India

प्राप्त जानकारी और मिली ताजा अपडेट के अनुसार Xiaomi CIVI 4 Pro को एक सप्ताह पूर्व वैश्विक स्तर पर लोन्च् किया गया है अभी कंपनी द्वारा इसकी भारत में Launch डेट से सम्बन्धित कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है परन्तु अनुमान लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री करेगा।

Conclusion

दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुडे रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version