Xiaomi SU7 Electric Car Interior : Xiaomi कंपनी अपनी नयी इलैक्ट्रिक कार SU7 और SU7 Max को लेकर काफी सुर्खियों में है जिसका कंपनी दिसम्बर में अनावरण कर चुकी है और अब कंपनी अपनी इस नयी इलैक्ट्रिक कार SU7 की बुकिंग इस सप्ताह में शुरू करने वाली है।
Table of Contents
Xiaomi SU7 Electric Car Interior
Xiaomi के CEO का कहना है कि उसका लक्ष्य दुनिया के Top वाहन निर्माताओं कंपनी में से एक बनना है। Company गुरुवार शाम को SU7 की कीमत की घोषणा करेगी और कीमत का खुलासा होने के बाद से इस Electric Car SU7 कार के लिए Xiaomi ki Officical Website पर Order Book करना शुरू कर देगी। कंपनी ने अपना “Xiaomi Car” ऐप चीनी ऐप स्टोर पर भी अपलोड किया है और जैसे ही इसे भारत में लोन्च् किया जायेगा तो इस ऐप् की सुविधा भारतीयों को भी दी जायेगी।
SU7 इलैक्ट्रिक कार को कंपनी दो वैरिएंट्स SU7 और SU7 Max में पेश करेगी जिसमें अलग अलग क्रमश 668 Km और 800 Km तक की ड्राइविंग रैंज में देखने को मिलेगी। Electric Car SU7 & SU7 Max अपनी एंट्री कर धमाल मचाने वाली है और यह टैस्ला जैसी इलैक्ट्रिक कार को टक्कर देगी।
Xiaomi SU7 Electric Car Price in India
कंपनी अपनी इलैक्ट्रिक कार SU7 के लिए कीमत का खुलासा किया है Company के CEO के अनुसार SU7 की कीमत 500,000 युआन (लगभग $70,000) के आसपास देखने को मिलेगी।
Xiaomi SU7 Electric Car Top Speed
Xiaomi SU7 Electric Car को खासतौर से रफ्तार के दीवानों के लिये ही डिजाईन किया है जिसमे काफी शानदार स्पीड भी देखने को मिलेगी। अतः Xiaomi SU7 Electric Car की Top Speed में आपको 210 km/h देखने को मिलेगी। हालांकि इसके दूसरे वैरिएंट्स में इससे ज्यादा स्पीड देखने की मिलेगी। आपको बता दें कि SU7 Max की Top Speed 265 Kmph है।
Xiaomi SU7 Electric Car Driving Range in Kilometer
Xiaomi SU7 Electric Car में काफी शानदार रैंज देखने को मिलेगी। अब अगर इस कार की रैंज की बात की जाये तो एक बार चार्ज करने पर 668 Km तक की ड्राइविंग रेंज होगी जबकि दूसरे में 800 Km तक की रेंज देखने को मिलेगी।
आपको बता दें कि टेस्ला के S Model की रेंज 650 किमी है जबकि Xiaomi SU7 Max में काफी अच्छी रेंज 800 Km तक देखने को मिली है। जिससे उम्मीद की जा सकती है कि यह कार मार्किट में उतरते ही टेस्ला इलैक्ट्रिक वाहन को पूरी पूरी टक्कर देगी।
Xiaomi SU7 Electric Car Battery
Xiaomi की इस इलैक्ट्रिक कार में शानदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा पहले मॉडल SU7 में 73.6 kWh तथा दूसरे मॉडल SU7 Max में 101 kWh की Battery देखने को मिलेगी। 73.6 kWh बैटरी 668 किमी की रेंज देगी और SU7 Max मे 101 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 800 किमी तक की दूरी तय करेगी।
Bloggers “Ocean Blue” Attended SU7 Event
Bloggers “Ocean Blue” ने इस इलैक्ट्रिक कार SU7 को करीब से देखने और इसके फीचर्स, लुक और स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करने के लिये मौजूदा लोगों, मीडिया के बीच लाईन में लगे हुये दिखायी दिये।
Xiaomi SU7 Electric Car Target
कंपनी ने अपनी इस न्यू इलैक्ट्रिक कार को लेकर 10 वर्षों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने का दावा किया है। Xiaomi SU7 Electric Car का निर्माण बीजिंग में स्वामित्व वाली वाहन निर्माता कंपनी BAIC की एक यूनिट के माध्यम से किया जा रहा है जो एक वर्ष में लगभग 2,00,000 वाहनों का निर्माण करने में सक्षम है।
ये भी पढ़े :
- BYD Seal EV Interior and Exterior : इलैक्ट्रिक कारो को पछाडने के लिये भारत में आयी 50 लाख की ये नयी इलैक्ट्रिक कार-
- 2024 Tata Nano Electric Car : मात्र 5 लाख की कीमत मे टाटा की इलैक्ट्रिक कार, देगी 300 किलोमीटर तक की रेंज
- Citroen C3 Car On Road Price in India – SUV ने लॉन्च की अपनी अंडर बजट कार जाने Price,Feature and Mileage-